Saturday, February 11, 2017

Tanha bazm

इंसान में इंसान सी खुशबू जहाँ मिले
जन्नत का उस जगह से कोई रास्ता मिले
चेहरों पे ज़र्द हो चली मुस्कान बेवजह
हँसता हुआ चेहरा कोई तो बावजाह मिले
लौटा है बाद इक दौर के इस दौर में राही
कोई बशर इस दौर में उस दौर सा मिले
तनहाइयों का शोर बहुत बढ़ गया राही
अब राह में कोई पुरसुकूं सा काफिला मिले
जीवन तो जी लिया हूँ चलूँ मौत की जानिब
उससे भी गुफ्तगू हो कोई फ़लसफ़ा मिले
ज़ुल्मत अता करे मुझे चाहे खुदा जितनी
तेरी जुदाई का न कभी रास्ता मिले

#मुदित

No comments:

Post a Comment